दृष्टि :- विद्युत की बढ़ती हुई मांग को पूर्ण करने हेतु, सर्वश्रेष्ठ औद्योगिक परम्पराओं का पालन करते हुए, न्यूनतम दर पर सतत् विद्युत उत्पादन कर, प्रशंसित एवं विश्वसनीय विद्युत उत्पादन संस्थान के रूप में स्थापित होना एवं उपभोक्ताओं व निवेशकर्ताओं को अधिकतम संतुष्टि प्रदान करना ।
लक्ष्य :- विद्युत उत्पादन क्षमता में समयोचित वृद्धि, दक्षता में सुधार, उत्पादन लागत में कमी, पर्यावरण का संरक्षण, स्वास्थ्य, सुरक्षा एवं मानवीय संसाधन का बेहतर उपयोग करते हुए, मध्यप्रदेश में विश्वसनीय एवं न्यूनतम दर पर, विद्युत उत्पादन करने वाले संस्थान होने का अपना उच्चतम स्तर बनाए रखना ।
म.प्र.पा.जन.कं.लि.का संक्षिप्त इतिहास एवं गठन :
मध्य्रप्रदेश राज्य में विद्युत क्षेत्र सुधार कार्यक्रम लागू करने के फलस्वरूप म.प्र.शासन द्वारा म.प्र.पा.जन.कं.लि. का गठन किया गया ।“अंतरण योजना नियम की अनुसूची 'ए', में लेखानुसार दिनांक 01-06-2005 (प्रभावी तिथि से) म.प्र.पॉ.जन.कं.लि. द्वारा विद्युत उत्पादन का कार्य अपने स्वयं के व्यवसाय के रूप में किया जायेगा न कि म.प्र.राज्य विद्युत मण्डल की ओर से एक एजेंट के रूप में । ”